Tuesday, May 11, 2010

खबरों के जंगल में

परसों ९ मई को भारत की दिग्गज क्रिकेट टीम को एक तीसरी श्रेणी की टीम वेस्ट इंडीज ने मात्र १४ रनों से हरा कर इनकी इज्जत का फलूदा बना दिया, वैसे ये सेमी फाईनल से बाहर हैं, लेकिन किस्मत का पका हुआ आम इनकी झोली में गिर जाए और श्री लंका को कम से कम २० रनों या १७ ओवरों से हरा दें तो इनकी किस्मत एक बार फिर से जाग सकती है ! उधर पाकिस्तान सेमी फाईनल में पहुँच गया है ! अमेरिका को जब पाकिस्तानी आतंकवादी को न्यू यार्क टाईम्स स्क्यार में बम रखने का दोषी पाया तब उसकी नींद खुली ! भारत कही दिनों से अमेरिका को सावधान कर रहा था की पाकिस्तान विश्वसनीय देश नहीं है, इसको ज्यादा खैरात मत बांटो, यह अमेरिका से मिली रकम को इन आतंकवादियों को फलने फूलने में मदद दे रही है, उस समय तो इन्हों ने हमारी एक न सूनी, अब सर पर पर पडी तो श्रीमती क्लिंटन, विदेश मंत्री अमेरिका ने पाकिस्तान आकर खरी खरी सुना दी, की पाकिस्तानी सरकार के कर्मचारियों को पता है की ओसामा बिन लेदीन और मुल्ला उम्र कहाँ है, लेकिन वे जान बुझ कर उन्हें छुपाए हुए हैं, "अब पाकिस्तान सरकार इसके एजेंट, सुरक्षा एजेंसी संभल जाओ, अगर ज्यादा होशियारी दिखाई तो खैरात बंद कर दी जाएगी ! ब्रिटेन में चुनाव हुए लेकिन किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, वैसे कंजर्वेटिव सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है ! देखो किसकी सरकार बनती है ! इस चुनाव में लेबर पार्टी को बड़ा धक्का लगा पर हल्का सा ! ईराक अभी तक अमेरिका का जी का जंजाल बना हुआ है, दो बमों ने वहां ८४ लोगों को मौत के घाट उतार दिया है, इसमें अमेरिकन सेना और नाटो की सैनिक टुकड़ी भी सामिल है ! प्रधान मंत्री मन मोहनसिंह को अब लगने लगा है जय राम परियावरण राज्य मंत्री का मुंह ज्यादा हे खुलने लगा है, उसपर या लगाम कसनी पड़ेगी या फिर मंत्री मंडल से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा, सोनिया जी भी यही सोच रही हैं ! सुप्रीम कोर्ट में अम्बानी भाइयों के झगड़े में बड़े भाई मुकेश अम्बानी के हक़ में फैसला सूना दिया है ! मंसूरी में एक दस साल के स्कूली बच्चे शिवम् सोनी की रहस्यमय ढंग से एक होटल में मौत हो गयी ! पुलिस तलाश कर रही है और कारण ढूंढ़ रही है जैसा पुलिस सदा से करती आ रही है ! सारे समाचार टाईम्स आफ इण्डिया ११ मई के अंक से ! समाचार समाप्त हुए, जय हिंद !

No comments:

Post a Comment