Monday, December 7, 2009

६ दिसंबर 2009

इस साल का ६ दिसंबर खुशियाँ लेकर आया भारत को क्रिकेट के शिखर पहुंचाया ! भारतीय टीम को विश्व की क्रिकेट टीमों के साथ खेलने की अनुमति ८१ साल पहले मिल गयी थी जब भारत ब्रिटेन के अधीन था ! भारत विश्व की ८ टीमों में चौथे या पांचवे नंबर पर रहता था, एक या दो बार उसे तीसरे नंबर की सीढ़ी तक चढाने का भी अवसर मिला ! यह धोनी की किस्मत का करिश्मा था की भारत क्रिकेट इतिहास में पहली बार ६ दिसंबर २००९ के दिन क्रिकेट टेस्ट मैच श्रृंखला में नंबर वन का हकदार बना !
यह दिन मेरे परिवार के लिए भी वरदान सावित हुआ ! मेरे दोनों बेटे राजेश और ब्रिजेश उत्तराखंड के कोटद्वार में रुरल रेनेवेवल उर्जा सौल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से फायर ब्रिक्स बना रहे हैं जो ईंट भटों में जलने वाला कोयले की जगह ले रहा है ! होटलों रेस्त्रोरेंटों में भी इसकी खपत हो रही है और गैस की बचत कर रहा है ! इसको जलाने के लिए स्मोकलेस चूल्हे का निर्माण भी किया गया है जो वातावरण में फैलाते हुए प्रदूषण पर कंट्रोल कराने में मददगार सावित हो रहा है ! कोपेहेगन में होने वाली विश्व के तमाम देशों की मीटिंग में विश्व प्रयावरण का मुद्दा अहम् मुद्दा होगा ! भारत भी इस मीटिंग में भाग ले रहा है ! हिन्दुस्तान टाईम्स ऊर्जा सौल्यूशंस और प्रदूषण कंट्रोल करने वाले समबधित व्यक्तियों से समपर्क कर रहा है और उनके इंटर व्यू को अपने अखवार में स्थान दे रहा है ! इस संधर्व में ६ दिसंबर के हिन्दुस्तान अंक में "हॉट शोट्स " नाम से पेज ११ पर मेरे पुत्र ब्रिजेश रावत की पोटो और इंटर व्यू छपा है !

No comments:

Post a Comment