Sunday, December 20, 2009

पृथ्वी जैसा एक नया गृह

लन्डन के वैज्ञानिकों ने विशाल अंतरिक्ष में पृथ्वी जैसा एक नए ग्रह को खोज निकाला है ! कहते हैं इसमें ७५ फीसदी पानी है और बिलकुल धरती के सामान है ! आकार में धरती से छह गुना बड़ा है ! वैज्ञानिकों ने इस ग्रह का नाम वाटर वर्ल्ड रखा है ! वायुमंडल काफी घना है ! गर्मी की मात्रा धरती की अपेक्षा काफी ज्यादा आंकी जा रही है ! यह ग्रह धरती से मात्र ४० प्रकाश वर्ष दूर है ! वैज्ञानिकों का मानना है की इस ग्रह पर जीवन संभव है ! जैसे पृथ्वी सूरज के चारों ओर चक्कर लगा रही है वैसे ही यह वाटर वर्ल्ड भी एक निस्तेज राते के चारों ओर १३ लाख मील की दूरे से चक्कर लगा रहा है ! यह ग्रह सौर मंडल के अभी तक खोजे गए सभी ग्रहों में पृथ्वी से ज्यादा मिलता जुलता ग्रह है ! ग्रह में पानी है तो जीव भी जरूर होगा ! वैज्ञानिक कहते हैं की यह वाटर वर्ल्ड जिस तारे का चक्कर लगा रहा है वह सूरज की चमक से ३००० गुना फीका है, इसका मतलब ग्रह में तापमान २०० डिग्री सेल्सियस अनुमानित होने के बाद भी इस ग्रह में सूरज जैसी रोशनी नहीं है ! अगर इस ग्रह में जीवन संभव है तो वहां जीव जंतु अवश्य होंगे ! हो सकता मनुष्य भी हों ! अगर ऐसा है तो भारत के बड़े बड़े नेता अभिनेता वहां भेजे जाने चाहिए ताकि ये लोग वहां की शासन व्यवस्था अपने हाथ में ले सकें ! लेकिन हो सकता है हमारे नेताओं से पहले तस्कर प्रोपर्टी डीलर, दलाल वहां की जमीन पर पहले ही कब्जा कर लें !!

No comments:

Post a Comment