भारत और श्री लंका के बीच तीसरा और आखरी टेस्ट मैच मुम्बई में २ दिसंबर से ६ दिसंबर तक खेला गया इसमें भारत ने एह्री लंका को एक पारी और २४ रनों से शिकत दी ! इस तरह भारत विश्व में टेस्ट मैच श्रृंखला में नंबर वन बन गया है ! सहवाग को मैं आफ दी मैच और मैं आफ दी सीरीज का खिताफ दिया गया, उसने २५४ बोलों में २९३ रन बनाए और केवल ७ रनों से तीसरी ट्रिपल सेंचुरी बनाने से चूक गया ! पहले श्री लंका ने पारी शुरू की और उसके सभी बैटमैन ३९३ रनों पर सीमिट गए ! जबाब में भारत ने ७२६ पर ९ पर पारी समाप्त घोषित करदी और श्री लंका को जीत के लिए ३३४ रन बनाने की चुनौती दी ! (सहवाग ३९३, धोनी १०० नाबाद, द्राविड ७४, सचीन ५३, लक्षण ६२, युवराज २३)। श्री लंका की दूसरी पारी ३०९ रनों पर सीमिट गयी !(श्री लंका कैप्टेन संकारा १३७ रन बना पाया ) ! पहली पारी में हरभजन ने ४ विकेट लिए, और दूसरे में दो लिए, ज़हीर खान ने पहली पारी में एक विकेट लिया जब की दूसरे में ५ लिए ! मैच की कुछ झलकियाँ ! सचीन केवल ३० रनों से पीछे रह गए अपने टेस्ट के १३००० रन पूरे कराने के लिए ! धोनी तीन सेंचुरी बनाने वाला पहला भारतीय विकेट कीपर ! तथा अपने कैप्टेन सिप के तौर पर १० मैचो में ७ में जीत पाई और तीन डराव किए ! अगर सहवाग ७ रन और बना पाटा तो विश्व का प्रथम बैटमैन बन जाता तीन ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाला ! अभी तक ब्रेडमैन और लारा आगे हैं, लारा ने ३७५ और ४०० रन बनाए थे, एक दिन में २८४ रन बनाने वाला विश्व का तीसरा क्रीकेटीयर, पहला ब्रेडमैन ३०९, १९३० में, हैमंड २९५, १९३३ मँ, सहवाग के नाम अब ६ दुहरा शतक हो गए हैं जब की राहुल पाँच, ब्रेडमैन १२, लारा ९ और वाल्ली हैमंड ७ दुहरा शतक बना चुके थे ! टेस्ट रैंकिंग भारत १२४ अंकों के साथ पहला, डी। अफ्रीका 122 दूसरा,आस्ट्रेलिया ११६ तीसरा, श्रीलंका ११५ चौथा, इंग्लैण्ड १०५ पांचवां, पाकिस्तान ८४ छटा, न्यूजीलैंड ८० सातवाँ, वेस्ट इंडीज ७६, आठवाँ, बंगलादेश केवल १३ नवां ! श्रीलंका का बौलर मुर्लिथारण अभी तक टेस्ट मैचों में ७९२ विकेट ले चुका है !
Sunday, December 6, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
badiya likha hain
ReplyDelete