Tuesday, December 15, 2009
पहला वन डे क्रिकेट मैच
भारत और श्री लंका के बीच पहला वन डे मैच राजकोट में १५ दिसंबर को खेला गया ! भारत ने पहले बैटिंग करते हुए ४१४/७ रन बना कर श्री लंका को जीत के लिए ४१५ रन का लक्ष्य दिया (सहवाग १०२ बौलों में १४६ रन मैन आफ दी मैच, सचीन ६९, धोनी ७२, जडेजा ३० (नावाद) कोहली २७) ! श्री लंका बड़ी स्पीड से आगे बढ़ता हुआ ४०० रन पर पांच थे, १२ बौलें थी और १५ रन बनाने थे, अब आगे सफ़र बहुत ही आसान था, दर्शकों का ब्लड प्रेशर कभी ऊपर जा रहा था औ कभी नीचे! मैच श्री लंका के हाथों में करीब करीब आ चुका था, भारत के विशाल स्कोर खडा करने के वावजूद मैच हाथ से खिसकता नजर आ रहा था, दिलशान ने १६० रन बटोर लिए थे जब की उनका कैप्टेन संगकारा ९० रन और थरंगा ६७ रन बनाकर आगे मैच की रन नीति पर नजर टिकाए हुए थे, उनके चेहरों पर भी कभी गुलाब रंग की आभा झलकने लगती पर शीघ्र ही चहरे पर हवाइयां उड़ने लग जाती ! अचानक मैच ने करवट बदल दिया और श्री लंका के दो खिलाड़ी रन आउट हो गए तथा तीसरे ने सचीन को कैच थमा दिया और इस तरह भारत हार के कगार पर, खड़ा मैच ३ रनों से जीत गया ! श्री लंका ४११/८ बना पाया ! भारत ने पहली वार १५/१२/२००९ को राजकोट की पीच पर ४१४ का लक्ष्य प्राप्त किया ! उसके पहले उसने २००७ में बरमूडा के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में ४१३/५ रन बनाए थे ! यह जीत भारत को उसकी क़िस्म से मिली नहीं तो क्रिकेट प्रेमियों में अपनी इस अजय समझे जाने वाली टीम की बड़ी किरकिरी होती !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment