Tuesday, December 15, 2009
नए राज्यों की मांग
आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर देश के हर हिस्से से नए राज्यों की मांग होने लगी है।गोरखालैंड के लिए तो भूख हड़ताल भी शुरू हो गयी है ! आंध्र प्रदेश में तो सारे के सारे एम् पी और ऍम एल ए पार्टियों से अलग होकर दो गुटों में बंट गए हैं, एक जो विभाजन चाहते हैं, अलग तेलंगाना प्रदेश बनाकर, दूसरा गुट विभाजन नहीं चाहता है ! केंद्र में कांग्रेस सता में है तथा आंध्र प्रदेश और आसाम में भी कांग्रेस का एक छत्र राज है ! तेलंग गाना के साथ साथ वोडो लैंड की मांग भी उठने लगी है, यूं पी की मुख्य मंत्री ने भी अपना तुरुप का पता खोल दिया है, वह यूं पी से पूर्वांचल और बुंदेलखंड नाम से अलग राज्य की मांग कर रही है ! आमरण अन्सन की धमकी देकर केंद्र की कांग्रेस सरकार को क्षेत्रीय क्षत्रप घेरने की योजना बना रहेहैं ! और केंद्र सरकार का रिमोट कण्ट्रोल सोनिया गान्धी के हाथों में है ! वैसे भी सेंटर की सरकार का हर मंत्री अपने अपने विभागों के अलावा दूसरे मंत्रियों की सीमा रेखा के अन्दर जाकर बिना मांगे अपनी राय दे आता है ! आज कांग्रेस पार्टी के दो ही स्तंभ हैं जिनके कन्धों के ऊपर यह कांग्रेस का भवन टिका हुआ है, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ! देखो ये दोनों कैसे संभालते हैं नए राज्यों की मांग को !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment