Tuesday, December 22, 2009

क्रिकेट

दूसरा वन डे मैच जो नागपुर में खेला गया था, धोनी के १०७ रन, रैना के ६८ तथा सचिन के ५४ रन भी नहीं बचा पाए भारतीय खिलाड़ी ! भारत ने ३०१ रन बनाए थे, श्री लंका ने ३०२/7 रन पांच गेंदे शेष रहने पर मैच अपने नाम कर दिया ! श्री लंका का दिलशान के १२३ रनों ने मैच उनकी झोली में ड़ाल दिया ! तीसरा मैच कटक में खेला गया २१ दिसंबर को ! पहले श्री लंका ने बैटिंग शुरू की और उसके सारे खिलाड़ी २४२ रन बना कर पैविलियन चले गए ! रविन्द्र जडेजा ने केवल ३२ रन देकर चार विकेट लेकर मैन आफ थी मैच का खिताब जीता । धोनी को दूसरे मैच में बॉलरों की सुस्ती के कारण दो मैचों के लिए बैन लगा दिया था ! तीसरे मैच की कप्तानी सहवाग ने की ! सहवाग ने ४४, सचिन ने ९६ (नावाद) दिनेश कार्तिक ३६ (नावाद) भारत ने मैच ७ विकेटों से जीत कर मैच २/१ से लीड ले ली ! सचीन को क्रिकेट के मैदान में २० साल पूरे होने के उपलक्ष में उड़ीसा क्रिकेट अशोसिएसन ने सम्मानित किया !

No comments:

Post a Comment