Monday, February 22, 2010

दक्षिण अफ्रीका और भारत फिर आमने सामने

२१ फरवरी रविवार जयपुर पिंक सिटी भारत - दक्षिण अफ्रिका का पहला एक दिवसीय मैच , भारत केवल मात्र एक रन से जीता । खेल बड़ा संघर्ष पूर्ण था ! भारत ने ५० ओवरों में ९ विकेट पर २९८ बनाए। सहवाग ४६, रैना ५८, दिनेश कार्तिक ४४, कोहली ३१, धोनी २६। जडेजा २२ रन और २९ रन देकर २ महत्व पूर्ण विकेटें! उसे मैंन आफ दी मैच के खिताब से नवाजा गया ! साउथ अफ्रीका २९७ रन बना पाया ! उसके कैप्टेन कालिस ने ८९ रन बनाए , उसके आठवें और नवेँ नंबर वालों ने श्रीशांत और नेहरा के बोलों की खूब धुनाई की । इस मैच में हरभजन, ज़हीर खान और युवराज नहीं थे ! एक बार तो ६५ रन और ३१ बोलें थी, और जीत बहुत आसान लग रही थी, लेकिन एक ऐसा समय आया जब एक बौल और चार रन, फिर एक बौल वाइड हो गयी। एक बौल और तीन रन। परवीन कुमार की आख़िरी बौल पर दो रन बनाने के चक्कर में उनका १० वां खिलाड़ी आउट होगया और भारत एक रन से जीत गया !

No comments:

Post a Comment