Wednesday, February 24, 2010

२४ फरवरी २०१० - सचीन और ममता दीदी

२४ फरवरी २०१० आई और उधर भारतीय संसद में रेल मंत्री ममता बनर्जी का रेल बजट पेश हुआ धूम धडाके के साथ । बड़ी बड़ी बातें हुई, वादे किये गए, लेकिन अपने प्रदेश पश्चिमी बंगाल में कही नए प्रोजेक्ट लगाने के लिए भी बजट में अच्छी खासी रकम का इंतजाम किया गया । रेल भाड़े में कोंई बढ़ोतरी नहीं की गयी । संसद में खूब चौके छक्के लगे, ५४ नई रेलें चलाने का भरोषा दिया गया । यात्रियों की सुरक्षा का भी श्यान रखा गया । यात्रियों के खाने पीने की सुविधा और अच्छा खाना मुहिया कराने की भी बात कही गयी । दीदी ने तो यहाँ तक कहा है की रेलवे सुरक्षा दल में भूत पूर्व सैनिकों को भर्ती किया जाएगा, कम से कम फौजियों के प्रति दीदी का स्नेह तो झलका। इन भूत पूर्व सैनिकों के बारे में अभी तक किसी भी रेल मंत्री या रक्षा मंत्री ने नहीं सोचा था । सारांश में सारा बजट राजनीति से प्रेरित था तथा आने वाले दिनों में तमिलनाडू, बिहार और पश्चिमी बंगाल में होने वाले विधानसभाओं के चुनावों को मध्य नजर रखते हुए यह बजट तैयार किया गया है ।
२५ फरवरी के तमाम पेपरों का पहला पृष्ट ममता बनर्जी और सचीन तन्दूल कर के फोटों से भरा था ।
इधर पार्लियामेंट में ममता जी के जोर दार पटाके फट रहे थे और यूं पी ए सरकार के मंत्री संतरी ताली बजा रहे थे, उधर ग्वालियर में साउथ अफ्रिका के खिलाफ सचीन के धुंआदार चौके छके लग रहे थे । भारत - साउथ अफ्रिका का दूसरा एक दिवसीय मैच था । भारत ने पहले बैटिंग संभाली । सहवाग तो ९ रन बनाकर पैविलियन लौट गया था, २५ रन पर पहला विकेट गिरा । सचीन और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने रनों की झाड़ी लगाते हुए स्कोर को २१९ तक पहुंचाया । कार्तिक ७९ रन बना कर आउट हुआ । फिर युसूफ पठान आया, उसने ३६ रन बनाए, तीसरा विकेट ३०० रन पर गिरा । अब धोनी (कैप्टेन ) और सचीन की जोड़ी ने स्कोर को ४०१ तक पहुंचा दिया । पहल्र्र बार भारत एक दिवसीय मैच में चार सौ का लक्ष्य पार कर पाया । सचीन के २०० रन (नौट आउट ), धोनी ६८ (नौट आउट) । एक दिवसीय मैच को खेलते हुए ३९ साल हो गए हें(१९७१ से शुरू हुआ वन डे मैच) और अभी तक २९६२ एक दिवसीय मैच खेले जा चुके हैं । विश्व स्तर पर २०० रन एक दिवसीय मैचमें सची पहला खिलाड़ी है। अभी तक १९४ रन चार्ली, (जिम्बाबे), और सईद अनवर (पाकिस्तान) दो थे, १८९ बनाने वाले विवेन रिचार्ड (वेस्ट इंडीज ) और जय सूर्य (श्री लंका) के थे, सचीन का पिछला रिकार्ड १८६ रनों का था । इसने आज तक ४६ एक दिवसीय शतक , और ४७ टेस्ट शतक बना लिए हैं, शतक सेंचुरी से केवल ७ की दूरी। टेस्ट मैचों में १३४४७ रन और एक दिवसीय मैचों में १७५९८ रन बना चुके हैं सचीन । राष्ट्र पति और प्रधान मंत्री ने भी इन्हें बधाई सन्देश भेजे हैं । ३६ साल पूरे होने वाले हैं और क्रिकेट जीवन का २१वान साल लग रहा है, जिऊ सचीन, आपकी उम्र बढे, सियत अच्छी रहे यह शुभ कामना हम जैसे दर्शक दे सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment