Tuesday, August 10, 2010

भारत - श्रीलंका क्रिकेट टेस्ट सीरिज

आइये एक नजर इधर भी डालिए, क्या किया है हमारे शेरों ने श्री लंका में जाकर ! पहला टेस्ट श्रीलंका ५२०/८ + ९६/० और भारत २७६ + ३३८। यह मैच भारत १० वेकेट से हारा ! वीरेंद्र सहवाग १०९+३१ , लक्ष्मण २२+69, युवराज ५२+५ , धोनी ३३+४ !@ दूसरा मैच श्रीलंका ६४२/४ भारत ७०७ ! इंडिया एक ही इन्निंग खेल पाया ! मुरली विजय गौतम की जगह पर खेला उसने ५८ बनाए, सहवाग ९९, सचिन २०३, (४८ वीं टेस्ट सेंचुरी ) लक्षम २९, रैना का पहला मैच १२०, धोनी ७६ ! मिथुन बौलर ४१, इ शर्मा २७ ! तीसरा मैच श्रीलंका ४२५ + २६७, इंडिया ४३६ +२५८/५ ! भारत ५ विकेट से मैच जीता ! सहवाग की सेंचुरी १०९ रन, सचिन ४१+५४, लक्षम ५६+१०३, रैना ६२+४१, मैच जीतने का श्री सहवाग, लक्षम और रैना को तो जाता ही है पर इसमें बौलारों की अहम् भूमिका रही है ! इश शर्मा ओझा, मिश्रा ! वीरेंद्र सहवाग जहाँ बैटिंग में टीम को लीड दे रहे थे वहीं दो मैचों में एक एक विकेट और तीसरे मैच में ४ विकेट उसी ने लिए ! राहुल द्रविड़ , युवराज, हरभजन, गौतम, टीम पर बोझ बन कर रहे ! धोनी कैप्टेन कामयाब रहा अपनी टेस्ट मैचों की पहली पोजीशन बचाने में ! भारत ने १९९४ के बाद यह आखरी मैच जीता ! + - बराबर रहा ! सचीन के शीने पर एक डब्बल शतक का तगमा और लग गया !

No comments:

Post a Comment