Monday, July 5, 2010
रॉबर्ट मोजेज बीच
आज ४ जुले हो गयी है, यह दिन अमेरिकन इतिहास में बहुत ही ख़ास दिन माना जाता है ! ४ जौलाय १७७६ को विश्व के विभिन देशों से अमेरिका में बसे लोगों ने मिलकर ब्रिटिश राज के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया था और अमेरिका को इंग्लैण्ड के किंग की हकुमत से अपने देश को आजाद घोषित कर दिया था ! यहाँ इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है ! इस दिन लोग अपने परिवारों के साथ खुशी मनाने समुद्र के किनारे "बीच" में समुद्र की लहरों के साथ डूबकी लगा कर , कहीं दूर किसी शांत स्थान में पिकनिक मनाने, किसी ऐतिहासिक जगह जाकर इस दिन को एक यादगार दिन बना देते हैं ! हम भी पूरे परिवार के साथ अटलांटिक महासागर के किनारे बहुत सारे बीचों में से एक बीच "राबर्ट मोजेज बीच" गए ! समुद्र के ऊपर ही ५-६ मील का लम्बा चौड़ा पुल पार कर इस बीच में पहुचे ! बहुत बड़ी संख्या में लोग इस स्थान पर समुद्र के विशाल वक्ष स्थल पर उसकी उठती हुई लहरों में जम्प मार कर डूबने उतरने का मजा ले रहे थे, सो अपने ६ साल के पोते आत्रेय के साथ मैं भी इन लहरों का आनंद लेने लगा ! ठंडी ठंडी हवाएं मौसम को और रंगीन बना रही थी ! साथ में और भी राजेश के आई आई टी के साथी अपने परिवार के साथ आये हुए थे, सौरभ, हर्ष, आर पी, अस्वनी ! सारा किनारा विभिन पोशाकों में हजारों की संख्या में नर-नारी बच्चे और बुजुर्ग भी लहरों में कूद मार कर कुदरत की इस बेश कीमती सौगात का आनन्द ले रहे थे ! ऐसा लग रहा था की सारे संसार के देशों ने अपने प्रतिनिधि यहाँ समुद्र के किनारे इस मेले में भेजे हुए हों ताकी अमेरिकन लोगों के इस स्वतंत्रता दिवस में उनकी खुशी को चार चाँद लग जाँय ! १२ बजे से शाम के ४ बजे तक मौज मस्ती करने के बाद हम लोग अपने घर वापिस आगए !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जानकर अच्छा लगा !!
ReplyDelete