Monday, July 26, 2010
अमेरिका के खरगोश
यहाँ न्यूयार्क म्यल विल में नए घर के पूरब दक्षिण में मखमली घास से ढकी एक खूबसूरत पहाडी है ! बच्चों के पार्क से कुछ ऊंचाई लेते हुए इस पहाडी को और सुन्दर बनाने के लिए इस पर कई किस्म के पेड़ और पौधे लगे हुए हैं साथ ही कई रंगों के फूलों से इसे और आकर्षित बनाया गया है ! इसके साथ दक्षिण दिशा में बीस फूट चौड़ा जंगलात वालों की जमीन है और उसके बाद एक तरफ चलने वाले वाहनों के लिए डब्बल लेंन सड़क है ! इस पहाडी के ऊपर घुमने के लिए ३ फूटा पक्का रास्ता है ! पहाडी के बीच में इस रास्ते को एक गोल चक्कर का घुमाव दिया हुआ है ! हम जैसे लोगों के लिए यह स्थान घुमने फिरने के लिए बहुत ही सुविधा जनक है ! मैं और मेरी पत्नी रोज सुबह सुबह इस पहाडी के चक्कर लगाने चले जाते हैं, इस समय यहाँ पेड़ों और झाड़ियों में भाँती भांति के छोटे बड़े चिड़िया मधुर स्वरों में गाते हुए मिल जाते हैं ! इसी पहाडी पर जो जंगलात वालों की सुरक्षित जमीन है उस पर कही सुन्दर सुन्दर खरगोशों के परिवार रहते हैं ! कुछ बड़े कुछ छोटे और कुछ ऐसे भी हैं जिन्हों ने शायद अभी अभी आँखें खोली हो ! हम जब भी पहाडी पर जाते हैं ये दुम दबाते हुए हल्की दौड़ लगाते हुए मिलते हैं ! फिर कुछ दूरी पर बैठ जाते हैं और मजे से मखमली घास का आनन्द लेते हुए पेट पूजा भी करते हैं ! जैसे हमारी आँखें उन्हें ढूँढती हैं वैसे ही लगता है की वे भी रस्ते के किनारे बैठकर हमारा इन्तजार करते हैं ! यहाँ के स्थानीय लोग कुदरत के इन हसींन उपहारों को बहुत प्यार करते हैं और कभी ऐसा कुछ नहीं करते हैं जिससे इन प्यारे प्यारे नन्ने नन्ने खरगोशों को कोई असुविधा हो ! रात को तो ये फ्लेटों के पीछे के बने बगीचों में आ जाते हैं ! फूलों के ऊपर तितलियों की उड़ान भंवरों की गुंजन इस पहाडी की सुन्दरता में चार चाँद लगा देती है !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
शानदार पोस्ट
ReplyDeleteसही उत्पन्न किया यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य शब्दों के माध्यम से.
ReplyDeleteफोटो तो लगानी थी
ReplyDelete