Friday, July 9, 2010
शादी
हाँ शादी वह भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की साक्षी रावत के साथ ! हलके सांवले रंग के महेंद्रसिंह धोनी असल में उत्तराखंड के थे ! क्योंकि इनके पिता जी झारखंड में नौकरी करते थे, और फिर स्थायी तौर पर वहीं बस गए ! जब तक इंसान अनजान है उसके बारे में जानने की किसी को जरूरत भी नहीं होती ! धोनी ने क्रिकेट के मैदान में एक उम्दा विकेट कीपर के तौर पर पहले टीम में जगह बनाई ! और कमाल हो गया, इसको भाग्य कहोगे या फिर धोनी की योग्यता, मेहनत, की उन्हें राहुल द्राविड के इस्तीफा देते ही टी २० का कप्तान बना कर बली वेदी पर चढ़ा दिया, "चढ़ जा बेटा सूली पर ऊपर वाला bhalee करेगा " ! भारतीय टीम को टी २० का अनुभव जीरो डिग्री था और धोनी की किस्मत ने जोर मारा, छींका टूटा और सारा माखन इनकी झोली में गिर गया ! धोने की टीम सन २००७ का टी २० विश्व कप जीत कर आ गयी ! धोनी की जय जयकार होने लगी ! फिर उन्हें एक दिवसीय क्रिकेट टीम का भी कप्तान बनाया गया, वहां भी उनकी किस्मत ने साथ दिया और एक के बाद एक मैच गिर गिर कर इनकी झोली में गिरने लगे ! अनिल कुम्ले ने क्रिकेट से संन्यास लिया और धोनी को बी सी सी आई ने फूल टाईम कप्तान बना दिया ! उसके बाद भारतीय क्रिकेट का झंडा उंचा ही ऊँचा उठता चला गया ! धोनी की कप्तानी में पहली वार भारत टेस्ट मैचों की श्रृखला में नंबर वन पर पहुंचा ! वह खुद भी एक दिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाला बनगया और पिछले दो सालों से इस स्थान पर कायम है ! उसकी इनकम सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर गयी, लाखों का ऐड उसके पास ! फिर ऐसे छैल छबीले काबिल क्रिकेट टीम के कप्तान से भला कौन सुन्दर, पढी लिखी, सभ्य, सुघड़ लड़की शादी करने से इनकार करेगी ! अटकलें काफी लग रही थी लेकिन जैसे की धोनी ने पहले ही अपने जीवन साथी का चुनाव कर लिया था, उसने साक्षी रावत जो उसकी बचपन की सहपाठी मित्र थी उसी से शादी करके सभी को चौंका दिया ! बड़े लोग बड़ों से मिलते हैं, सो धोनी अपनी नव नवेली दुलहन के साथ राहुल गांघी से मिलने गए ! मिले तो बहुत सारे बड़ी बड़ी नाक वाले भी होंगे पर उनका कोइ जीकर नहीं है ! जोड़ी सलामत रहे, मेरी तथा मेरे परिवार की यही कामना है !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जोड़ी सलामत रहे, सबकी यही कामना है !!
ReplyDelete