Sunday, July 11, 2010

पाल बाबा आक्टोपस

जर्मनी के अक्वेरियम में एक आक्टोपस नामक जीव है ! वहां मच्छलियों तथा दूसरे जल जंतु जो वहां अक्वेरियम में रखे हुए हैं की देखभाल करने वाले कर्मचारी इस आक्टोपस पाल बाबा की विशेष देखभाल करते हैं ! कौन कहता की जीव जंतु को भी देवता मानने वाले भारत में ही हैं ! इस घटना ने यह साबित कर दिया है की अपने को आधुनिक कहने वाले यूरोप के लोग भी इन जीवों को भविष्य वक्ता कहने लगे हैं ! एक खबर के मुताबिक़ जर्मनी अक्वेरियम के एक कर्मचारी ने आक्टोपस के जरिए विश्व फूट बौल कप के हर मैच का रिजल्ट जानने के लिए एक नायब तरीका निकाला ! उसने आक्टोपस के खाने के दो डिब्बे तैयार किये, और उनके ऊपर उस दिन
फूट बौल खेलने वाली टीमो के नाम उन डिब्बों पर लिख लिए ! जिस डिब्बे का वह खाना खा लेता था वही टीम जीतती थी, और यल सिल सिला लगारार आठ बार अजमाया गया और आठों बार उसकी भविष्य वाणी सही साबित हुई, यहाँ तक सेमी फाईनल और फाईनल के रिजल्टों में भी उसकी भविष्य वाणी सच हुई की फाईनल में नीदर लैंड और स्पेन पहुंचेगा और स्पेन फाईनल जीतेगा ! और सही में स्पेन जीत गया ! इस घटना का भारत के नेताओं में हलचल मच गयी, अब वे या तो जर्मनी से अनुनय विनय करके इस आक्टोपस को भारत ले आएँगे या फिर साम दाम दंड भेद आजमाएंगे ! आने वाले चुनाओं में यह इन नेताओं के लिए वरदान सावित होगा ! जर्मन सरकार को अब इस आक्टोपस, पाल बाबा की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा दल की व्यवस्था करनी पड़ेगी ! वैसे जर्मनी को सेमी फाईनल में हराकर स्पेन को जिताना, आक्टोपस के लिए भारी पड़ गया था, लेकिन उसने उन्हें तीसरे स्थान के लिए जीत दिला कर उनके गुस्से का लेबल कम कर दिया है !

2 comments:

  1. बाबा जी तो आखिरी तक सही निकल गये.

    ReplyDelete
  2. स्पेन ने तो विश्व कप भी जीत लिया । जय हो बाबा ऑक्टोपस ।

    ReplyDelete