Thursday, July 8, 2010

न्यूयार्क में भी गर्मी

पिछले दो दिन से यहाँ लौंग ऐलैंड न्यू यार्क में अजीब ढंग की गर्मी है ! हवा बंद टेम्प्रेचर उप ! सूरज की तेज किरणे, बादल भी आँख मिचौनी का खेल खेल रहे हैं, अजीब सी बेचैनी ! फिर भी यहाँ का जन जीवन वैसे ही तेज गति से चल रहा है ! हर कर्मशील के दिल में यह गर्मी एक नया जोश, नई उमंग और ऊर्जा भर रहा है ! यहाँ विश्वाश नहीं डग मगाता है, बल्की सूरज की हर किरण एक नयी सुबह का अहसास कराता है ! उनका विश्ववास फिर रंग लाता है और अगले पल बादलों की सेना ठंडी हवाओं के साथ धरती पर उतर आता है, पानी बरसाता है, फूल मुस्कराने लगते हैं, पेड़ पौधे खुशी से नाचने लगते हैं, और जंगल और मनुष्यों के बीच प्यारे प्यारे नन्ने नन्ने खरगोश के बच्चे भी सामने आकर भाग जाते हैं, हमें है प्रेमी लोगों से प्यार हमें सन्देश दे जाते हैं ! सकारात्मक विचारों की प्रवृति यहाँ हर अमेरिकन की विशेषता है ! ये लोग नौन विज इस्तेमाल करते हैं पर जीवों से स्नेह करते हैं ! सर्दी गर्मी की चिंता न करते हुए मेहनत करते हैं ! मौसम का मिजाज भी इनकी मेहनत का कायल हो जाता है इसलिए जल्दी बदल जाता है !

2 comments:

  1. जी, गरमी तो अच्छी खासी यहाँ टोरंटो में भी हो गई है.

    ReplyDelete